Pages

Tuesday, July 21, 2009

EPIPHANY


असल सवाल

'सच' नहीं

'झूठ' है

की कौन सा

झूठ अपना है


डर है

ब्रह्म-भ्रम का

अनंत का

छूटने का

गुमने का ?


पर हम भ्रमित हैं

और छूट गए

हैं, एक अनंत

सागर में

गुम हमसब


निरर्थ अथाह

यह, पार हुआ

तो अपना

और ले डूबा

तो भी.

No comments:

Post a Comment