DISCLAIMER
the mind is impressionable, heart is impressionistic and words are intended to create an impression

Saturday, September 1, 2012

TECHNICAL ERROR



कुल-देशों को
मर्यादा-तर्कों को
दर्प-अर्थों को
असंख्य जन्मों से
धारण किया है हमने

गर्भ-वस्त्र में
मूक-मोह में
लाज-पुण्य में
ढांप रखा है

और मात्र
घूँट भर विष नें
सालों से कंठ
रंगा है तुम्हारा ?