DISCLAIMER
the mind is impressionable, heart is impressionistic and words are intended to create an impression

Tuesday, July 21, 2009

EPIPHANY


असल सवाल

'सच' नहीं

'झूठ' है

की कौन सा

झूठ अपना है


डर है

ब्रह्म-भ्रम का

अनंत का

छूटने का

गुमने का ?


पर हम भ्रमित हैं

और छूट गए

हैं, एक अनंत

सागर में

गुम हमसब


निरर्थ अथाह

यह, पार हुआ

तो अपना

और ले डूबा

तो भी.

No comments: